
विश्व के लगभग 200 देश अभी Corona वाइरस के प्रभाव से बाहर भी नही निकले कि चीन से ख़बर आती है कि 24 मार्च को चीन में एक व्यक्ति की हंता वाइरस से मृत्यु हो गई । इस ख़बर को भारतीय मीडिया में इस तरह प्रस्तुत किया गया मानो यह Corona की ही तरह दुनिया को प्रभावित करने वाला है।
हंता वाइरस को तकनीकी भाषा में इसे Orthohantavirus के नाम से भी जाना जाता है।
इस वाइरस का नाम दक्षिण कोरिया की हंतान नदी के नाम पर रखा गया था।
यह वाइरस मुख्यतः मूषक/ चूहों(Rodents) के माध्यम से फैलता है ।यह चूहों के मल, मूत्र एवम् लार के सम्पर्क में आने से फैलता है।
सामान्यतः घर , फ़ैक्ट्री आदि की सफाई के दौरान इसके फैलने की सम्भावना अधिक रहती है यदि उन जगहों पर चूहों का वास रहा हो।

हंता वाइरस के लक्षण( Symptoms )— इस वाइरस के लक्षण 1 से 8 सप्ताह में सामने आते है।
आरम्भ में थकान, बुख़ार, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, सर्दी, उल्टी आदि जैसे लक्षण दिखाई देते है
कुछ समय बाद क़फ़ युक्त खांसी व साँस लेने में तकलीफ़ होती है कभी कभी रोगी की किडनी भी फैल हो जाती है।
USA के रोग नियंत्रण केंद्र के अनुसार इस वाइरस से प्रभावित लोगों में मृत्यु दर 40% तक है। सम्पूर्ण विश्व में प्रत्येक वर्ष लगभग 1.5 लाख लोग इससे प्रभावित होते है जिनमें से अधिकांश चीन से होते है।
इस वाइरस प्रभाव की पहचान करना अत्यधिक जटिल है क्योंकि आरम्भिक लक्षण सामान्य फ़्लू के जैसे होते है।यदि रोगी को साँस लेने में तकलीफ़ हो तो हंता वाइरस हो सकता है।
अभी तक इसकी वैक्सीन तैयार नही हो सकी है। यदि समय पर पहचान हो रोगी को बचाया जा सकता है। 40% मृत्यु दर उन मामलों में है जब रोगी आठ से दस सप्ताह बाद उपचार हेतु आता है।

इसे फैलने से कैसे रोका जाए?—
• Rodents के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्पर्क से बचना।
• यदि Rodents का प्रभाव है तो तो उनके मल-मूत्र की सही तरीक़े से सफाई हो।
• जँहा से Rodents के घुसने की सम्भावना हो उन मार्गों को बंद करना।
• खाना व पानी का सही भंडारण करना व कचरे का सही प्रबंध करना
• घरों व कार्यस्थल पर उन सभी वस्तुओं को हटाना जँहा मूषक/ चूहे अपना घर बनाते है।

क्या इससे Panic होना चाहिये?— इसका उत्तर होगा नही क्योंकि-
॰ विशेषज्ञों का मानना है यह Covid-19 की तरह अनजाना वाइरस नही है
॰ यह एक संक्रामक रोग नही
॰ यह Covid-19 की तरह मानव से मानव में नही फैलता, यह केवल Rodents के मल मूत्र तथा लार के सम्पर्क से फैलता है।
॰ यह सही है कि इसकी वैक्सीन नही है पर डॉक्टर इसके उपचार का तरीक़ा जानते है।
आगे क्या?-
अभी हंता वाइरस के स्थान पर Covid-19 पर ध्यान देना चाहिए । लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि यदि हंता वाइरस महामारी बनता है तो हम कैसे निपटेंगे।
One reply on “Hantavirus- Is it a New Global Pandemic?/ हंता वाइरस- क्या यह एक नई वैश्विक महामारी है?”
Nice…Accha lekh he…Is se pata laga ki darne ki baat nahi he agar thoda dhyan rakha jaye.
LikeLiked by 1 person