
२४ मार्च की आधी रात से भारत लॉकडाउन है , लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण और यह ज़रूरी भी है क्योंकि इस महामारी को फ़ेलने से रोकने का यही एक तरीक़ा है। लेकिन क्या लॉकडाउन करने मात्र से यह समस्या हल हो जाएगी तो इसका उत्तर है नही । हमें इसके आगे भी कार्य करना होगा ।भारत में इसे खोज कर समाप्त करना होगा। अभी भी लोग जागरुक नही है वे अपने को घर के अंदर नही रख रहे विशेसकर छोटे क़स्बे और गाँव में।
एक बात और भी कि इस समय फसल की कटाई भी चल रही है एसे में किसान स्वयं को कैसे रोक पाएगा इसके बारे में भी सोचना होगा आज वित्त मंत्री ने अनेक घोषणाएँ की लेकिन फसल के नुक़सान को लेकर कोई बात नही थीं।
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही बड़ी संख्या में मज़दूर घर की और पलायन कर रहे है यह पलायन भी भुखमरी तथा corona का फ़ेलाव दोनो कोबढ़ावा देगा। ये मज़दूर लम्बी दूरी तय करेंगे दिन के उजाले में या फिर अंधेरे में पर करेंगे ज़रूर , एसी स्थिति में इस बात की क्या गारंटी है corona का संक्रमण नही होगा?
एक और बात यह कि यदि ये लॉक डाउन आगे बढ़ा तों लोगों केसे रोक जाएगा क्योंकि बड़ी संख्या एसे लोगों की है जिनके लिए ये 21 दिन भी बहुत बड़ी मुसीबत बन गए है।
हमें इन सभी बातों पर काम करना होगा आगे के लिए भी तेयार रहना होगा एवम् corona को खोज कर समाप्त करना होगा
2 replies on “क्या केवल लॉकडाउन समाधान है??”
lalit ji aapka article padkar aaccha lga hum chahenge ki aapke dwara likhe gye article humare website me bhi publish ho please contact on 9479881646
LikeLike
हा बिल्कुल आप मेरे mob नम्बर 9214171100 पर WhatsApp के माध्यम से बात कर सकते है🙏🏻🙏🏻
LikeLike